‘गलत साबित हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा’, धमकी मामले में पुलिस के खुलासे पर बोले पप्पू यादव

image source: social media

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) से मिल रही तरह-तरह की धमकियों का सच अब सामने आ गया है। इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने जो खुलासा किया गया है, वह हैरान करने वाला है। सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने वाला उनका ही समर्थक निकला जिसका नाम राम बाबू यादव है। वह पप्पू यादव की पार्टी ‘जन अधिकार में कार्यकर्ता था, जिसने सच सामने ला दिया है।

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मंगलवार को इस केस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके मुताबिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों द्वारा ही यह साजिश रची जा रहा थी। इस मामले में पुलिस ने भोजपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स ने स्वीकार किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों ने उन्हें सुरक्षा दिलाने के लिए वीडियो बनाकर उन्हें धमकी देने के लिए कहा था। इस काम के लिए सांसद के लोगों ने रुपये भी दिए थे। साथ ही पार्टी में पद देने का भी प्रलोभन दिया था। हालांकि पप्पू यादव ने पुलिस की थ्योरी को गलत बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

ट्वीट कर की सीबीआई जांच की मांग 

इस बीच पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने ट्वीट कर मांग की है कि धमकी देने के मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच हो! उन्होंने कहा कि मुझे लगता है सत्ता में बैठे कुछ साजिशकर्ता पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल कर मेरी हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं! अगर सरकार शीघ्र इस पर निर्णय नहीं लेती है तो हम हाई कोर्ट में इसके लिए याचिका दाखिल करेंगे!

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : ‘सशरीर उपस्थिति’ के खिलाफ हेमंत सोरेन पहुंचे HC, MP-MLA कोर्ट ने दिया है आदेश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *