Kalpana Soren Jharkhand: कल्पना सोरेन ने गुरुजी की राजनीतिक जन्मभूमि टुंडी से चुनावी बिगुल फूंका. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. हेमंत के जेल जाने का मुद्दा उठाकर लोगों से भावनात्मक जुड़ाव बनाने की भी कोशिश की. झामुमो की स्टार प्रचारक विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने रविवार शाम को अपने ससुर और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की राजनीतिक कर्मभूमि टुंडी से चुनावी बिगुल फूंका. कल्पना ने टुंडी और पूर्वी टुंडी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर बरसी.
विधायक कल्पना ने राज्य के बकाए को लेकर भी केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला. साथ ही लोगों को आगाह किया कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो ओबीसी आरक्षण का प्रतिशत और कम हो जाएगा. महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत मिल रहा लाभ बंद कर दिया जाएगा.
देखें VIDEO