IED in Jamshedpur : पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो क्षेत्र से IED विस्फोटक किया गया बरामद

IED in Jamshedpur

IED in Jamshedpur: पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो क्षेत्र के पाटातोरोब और चिड़ियाबेड़ा जंगलों के बीच नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 5 किलोग्राम और 3 किलोग्राम के दो आईईडी विस्फोटक बरामद किए. आईईडी विस्फोटकों को जंगल में ही विनष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर बंगाल बंद के दौरान हिंसा, BJP नेता की कार पर फायरिंग का VIDEO VIRAL