झारखंड के सारंडा वन क्षेत्र के बाबूडेरा इलाके में मंगलवार को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक जवान के घायल होने की सूचना है।यह घटना सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई।घायल जवान की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, घायल जवान को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद घायल जवान को दीघा से एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया जायेगा।