Chaibasa IED blast रांचीः झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाका चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट (Chaibasa IED blast) हुआ है. घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए हैं. जिनमें से एक को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में सर्च ओप्रतिओं के दौरान ब्लास्ट (Chaibasa IED blast) हो गया. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. घायल जवान सीएस मनी को एयरलिफ्ट का रांची लाया जा रहा है. वहीं दूसरे जवान का इलाज चाईबासा में ही चल रहा है.(Chaibasa IED blast)
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के दो जवान बाइक से सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान बाइक का टायर आईईडी पर चढ़ गया, जिसके बाद आईईडी ब्लास्ट (Chaibasa IED blast) हो गया.
ये भी पढ़ें : जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP Singh बीजेपी में हुए शामिल, नीतीश पर जमकर बोला हमला