ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने निकाली आभार यात्रा, दूसरी बार जीत के लिए जनता का जताया आभार

MLA Sabita Mahato: ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने पूरे विधानसभा में विजयी सह आभार यात्रा निकाली. उन्होंने उलियान स्हितिथ झारखंड के मसीहा निर्मल महतो के शहिद स्थल में मत्था टेककर विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली. वोही कांदरबेड़ा चौक पर विधायक का फूल माला और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. विधायक ने चिल्गू इस्तिथ तिलका चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा एवं बुआ की पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सभी चौक चौराहे पर लगे प्रतिमा का माल्यार्पण की। इसदौरन विधायक ने दूसरी बार अपनी जीत के लिए ईचागढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मामा चारू चांद किस्कू, गुरुचरण किस्कू, बुआ सुखी टुडू, काबलू महतो,ज़िला पार्षद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो आदि मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें: पलामू में जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों की मौत, शराब में मिलाया जा रहा यूरिया और कीटनाशक

MLA Sabita Mahato

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *