न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टेस्ट की रैंकिंग जैसे आयी, भारतीय क्रिकेट फैंस झूम उठे, क्योंकि क्रिकेट के तीनों फार्मेट में भारत नम्बर बन गया था, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस की यह खुशी 6 घंटे तक ही बरकरार रह सकी। ऐसा इसलिए कि भारत आईसीसी की एक बड़ी गलती के कारण टेस्ट में भी नम्बर वन बन गया था, किन्तु ऐसा नहीं था। दरअसल, टेस्ट की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया नम्बर वन पर है और आईसीसी ने अपनी इस गलती को सुधार लिया है।
बुधवार को आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर भारत को टेस्ट में भी बेस्ट दिखा दिया था। आईसीसी की जारी की गयी यह रैंकिंग 6 घंटे तक ऐसी ही रही। इसके बाद ICC ने फिर से नई रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में भारत दूसरे और ऑस्ट्रेलिया नंबर वन है। इतनी बड़ी गलती कैसे हुई, इसके बारे में आईसीसी की ओर से कोई सफाई नहीं दी है, बस उसने सिर्फ अपनी गलती सुधारी। फिलहाल, भारत टी-20 और वनडे में ही नंबर-1 और टेस्ट में नंबर-2 पर है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में नम्बर वन इसलिए है क्योंकि उसके 126 अंक हैं जबकि टीम इंडिया के पाइंट्स 115 हैं।
इस साल दूसरी बार गलती की है आईसीसी ने
बता दें, आईसीसी ने एक ही साल में दो बार ऐसी और बड़ी गलती है है। इसी साल 18 जनवरी को आईसीसी भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताया लेकिन ढाई घंटे बाद भारत को नंबर-1 से हटाकर नंबर-2 टेस्ट टीम बना दिया।
17 फरवरी से भारत-आस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट
खैर, भारत को निराश होने की जरूरत नहीं है। भारत के पास अगले पांच दिनों में फिर से नम्बर 1 बनने का बड़ा मौका है। 17 फरवरी से दिल्ली में टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। इस मैच के बाद भारत के पास टेस्ट में नंबर-1 बनने का अवसर रहेगा।। दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद भारत के 121 अंक हो जायेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के अंक 120 रहेंगे। इस टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को दो टेस्ट और खेलने हैं। भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है।