विश्व कप में सीनियर की टीम भले ही वह कमाल नहीं कर पायी है जिसकी उससे अपेक्षा रहती है, लेकिन भारत के U-19 लड़ाके विश्व कप U-19 में खूब कमाल कर रहे हैं। भारत की U-19 टीम ने लगातार पांचवीं बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाकर यह सिद्ध कर दिया है भारतीय युवा टीम में काफी दम है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली भी U-19 विश्व कप की ही देन हैं। 2008 U-19 विश्व कप जीत कर विराट कोहली ने जो तहलका मचाया था, वह आज तक जारी है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन भी इस विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर छाये हैं।
दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही U-19 विश्व कप प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में मेजबान टीम को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत का फाइनल में किस टीम से मुकाबला होगा उसके लिए आज इन्तजार करना होगा। क्योंकि आज यानी बुधवार को आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। इस मैच की विजेता टीम से भारत को भिड़ना है।
पांच बार विश्व कप जीत चुकी है युवा भारतीय टीम
भारत की U-19 टीम ने छठे खिताब की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। भारत अब तक U-19 विश्व कप के पांच खिताब जीत चुकी है। रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम अगर जीतती तो है तो यह इसका छठा खिताब होगा। इससे पहले भारतीय टीम 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। U-19 विश्व कप का यह 15वां मुकाबला हो रहा है। इस लिहाज से भारतीय युवा टीम का प्रदर्शन शानदार माना जा सकता है। 2016 से अब तक भारतीय टीम लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इनमें दो बार खिताब जीता है और अगले खिताब की ओर अग्रसर है। भारतीय टीम 9वीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
बता दें अब तक के कुल 15 U-19 विश्व कप में भारतीय टीम ही इकलौती टीम है जो किसी भी विश्व कप में छठे स्थान से नीचे कभी नहीं आयी।
दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत पहुंची फाइनल में
U-19 World Cup 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं बार फाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 48.5 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन बनाते हुए सेमीफाइनल मैच जीत लिया। भारतीय कप्तान उदय सहारन जिन्होंने 124 गेंद पर 81 रन बनाये, को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पति Hemant Soren के लिए Kalpana ने किया इमोशनल मैसेज, शादी की सालगिरह पर हुईं भावुक