सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 14 दिसंबर को इब्राहिम जिम से अपने घर की ओर जाते वक्त उनके ‘जय श्री राम’ के नारे ने लोगों का दिल जीत लिया।
इंस्टेंट बॉलीवुड के वायरल क्लिप में Ibrahim Ali Khan को कार में बैठे देख कई सारे गरीब भिखारी इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) के पास पैसे मांगने आ गए। वे उनसे पूछते हैं, ‘5 रुपये से क्या हो जाएगा साहब?’ इब्राहिम ने जवाब देते हुए कहा, ‘क्या यार अभी? 5 रुपये से कुछ नहीं होगा लेकिन होना भी तो चाहिए ना। मेरे पापा को फोन करो। जय श्री राम।’
View this post on Instagram
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : अब बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग! क्या है Elon Musk की Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी?
https://samacharplusjhbr.com/now-calling-will-be-possible-without-sim-and-network-amazing-technology-of-elon-musk/