सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगर आप बैंक की नौकरी करना चाहते हैं तो इस अवसर को हाथ से ना जाने दें. IBPS ने आईबीपीएस पीओ अधिसूचना 2022 ( IBPS PO Notification 2022) जारी कर दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंड बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) या मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) पदों के 6000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है.
आज से भरे जाएंगे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ 2022 ( IBPS PO 2022 ) के लिए आज, 2 अगस्त 2022 से आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस पीओ 2022 (IBPS PO 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त, 2022 है. ये भर्तियां बैंक पीओ (Bank PO) के कुल 6432 पदों पर की जानी हैं.
बैंक और पदों का विवरण
बैंक ऑफ इंडिया- 535
केनरा बैंक- 2500
पंजाब नेशनल बैंक- 500
पंजाब एंड सिंध बैंक- 253
यूको बैंक- 550
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 2094
योग्यता
20 से 30 वर्ष के युवा जिन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे आईबीपीएस पीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त, 2022 के आधार पर की जाएगा. वहीं 22 अगस्त 2022 तक उम्मीदवारों का स्नातक होना अनिवार्य है.
परीक्षा की तारीख
01 अगस्त, 2022 को नोटिफिकेशन जारी की गई. आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी. वहीं , प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 15, 16 और 22 अक्तूबर, 2022 रखी गई है.
ये भी पढ़ें : JSSC Recruitment 2022: झारखंड में इन पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन