Ranchi : झारखंड में कई IAS अधियाकियों को इधर से उधर कर दिया गया। वहीं, कई को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS मनोज कुमार को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची के पद पर पदास्थापित किया गया है। साथ ही IPRD (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखंड) के निदेशक और RRDA के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले वे झारखंड के आदिवासी कल्याण आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे।
ias transfer in jharkhand ias transfer in jharkhand