झारखंड ब्रेकिंगIAS Rajiv Arun Ekka को अपर मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति Sumeet Roy1 वर्ष ago01 mins झारखंड सरकार ने IAS Rajiv Arun Ekka को लेवल 17 में 2.25 लाख के वेतनमान पर प्रमोशन देते हुए अपर मुख्य सचिव बनाया है। अब वह पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे। इस सम्बन्ध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार ने इसके अलावा तीन आईएएस अफसर को प्रधान सचिव रैंक लेवल 15 में प्रमोशन दिया है। इन्हें अब 182200-224100 का वेतनमान मिलेगा। इनमें मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ( Vinay Kumar Chaubey), पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार (Sunil Kumar) और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार (Rahul Purwar) को प्रधान सचिव रैंक में प्रमोशन दी गयी है। तीनों अधिकारी अपने ही विभाग में प्रधान सचिव के पद पर रहेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त प्रभाव वाला पद भी उनके पास रहेगा। इसे भी पढ़ें: Vinod Singh के घर पर चल रही रेड के बाद, ED ने रोस्पा टॉवर स्थित ग्रिड कंसल्टेंट को किया सील इसे भी पढें: ED की रेड में साहिबगंज DC के घर से बरामद हुए 9 mm के 14 राउंड गोली Ias rajiv arun ekka पोस्ट नेविगेशन Previous: Vinod Singh के घर पर चल रही रेड के बाद, ED ने रोस्पा टॉवर स्थित ग्रिड कंसल्टेंट को किया सीलNext: सीएम के प्रेस सलाहकार Abhishek Prasad Pintu के घर पर चल रही ED की रेड हुई खत्म, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की सूचना
Saryu Roy on ED: कोरोना के समय आयुष्मान के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है, यह किसी मंत्री के सहयोग के बिना संभव नहीं- Saryu Roy Annu mahli9 घंटे ago 0
ACB की टीम ने नामकुम थाने के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार Sumeet Roy10 घंटे ago 0