समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

निलंबित IAS Pooja Singhal को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

Pooja Singhal Bail

Pooja Singhal Bail: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अंतरिम जमानत मिल गई है. निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और उनकी बेटी के ख़राब स्वास्थ का हवाला देते हुए कोर्ट से यह आग्रह किया कि उन्हें जमानत दी जाये. इस मामले की सुनवाई के बाद आईएएस पूजा सिंघल को अंतरिम जमानत मिल गयी है.पूजा सिंघल जमानत के दौरान दिल्ली में ही रहेंगी, और किसी गवाह से संपर्क नहीं करेंगी. बता दें कि इडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के पश्चात पूजा सिंघल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.  तब सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी को पूजा सिंघल को 1 माह की जमानत दी थी. साथ ही शर्त रखी थी कि पूजा सिंघल जमानत अवधि के दौरान झारखंड में नहीं रहेंगी. गौरतलब है कि पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी ने 6 मई 2022 को छापा मारा था. छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के पास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये नगद और दस्तावेज मिले थे. पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया गया था. 25 मई को उन्हें जेल भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें :Jharkhand: किसानों की आय बढ़ानी है, कृषि उत्पादों के बिक्री के लिए बेहतर बाजार प्रबंधन पर हो फोकस – हेमन्त सोरेन

Pooja Singhal Bail

Related posts

GST Council Meet: जेब को झटका! अब डिब्बा बंद दही-पनीर पर भी लगेगा GST, होटल में रुकने से लेकर खाना तक होगा महंगा

Sumeet Roy

Anti lynching Bill passed : हंगामे के बीच झारखंड विस में एंटी लॉन्चिंग बिल पास, बुधवार 11 बजे तक सत्र स्थगित

Manoj Singh

Gaya: ट्रेन की बोगी में आग लगी नहीं थी, लगायी गयी थी, गुनहगार ने बताया कैसे लगी आग

Pramod Kumar