दुमका और पाकुड़ के खनन पदाधिकारियों ने ईडी को बताया कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) का पत्थर और गिट्टी कारोबार पर ही कब्जा नहीं है, बल्कि वे अवैध गोतस्करी में भी शामिल हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आलमगीर आलम के रिश्तेदार इफ्तिखार आलम और पंकज मिश्रा गो-तस्करी के धंधे में पार्टनर हैं। गिट्टी और पत्थर के साथ-साथ हर हफ्ते सैकड़ों गाय बांग्लादेश भेजी जाती है ।
अवैध तरीके से स्टोन चिप्स झारखंड से सीमा पार बांग्लादेश में पहुंचते हैं
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रांची के कार्यालय में पाकुड़ व दुमका के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) से पूछताछ चल रही है। अब तक की पूछताछ में दोनों डीएमओ ने संथाल परगना के क्षेत्र में अवैध उत्खनन व खनन माफिया के मजबूत नेटवर्क पर महत्वपूर्ण जानकारियां ईडी के अधिकारियों को दी है।डीएमओ ने बताया है कि कैसे गंगा नदी के जरिए अवैध तरीके से स्टोन चिप्स झारखंड से सीमा पार बांग्लादेश में पहुंचते हैं। पूरे क्षेत्र में कैसे विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का राज चलता है। वे ही संथाल परगना में खनन के व्यवसाय को नियंत्रित करते हैं। इन सभी जानकारियों को ईडी ने जुटा लिया है। अब यह संभावना बन रही है कि बहुत जल्द ही पंकज मिश्रा को भी ईडी पूछताछ के लिए समन कर सकता है।
ये भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, 830 दिन में हेमंत सोरेन सरकार ने की 3500 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई