समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची राजनीति

IAS officers On Jharkhand BJP’s RADAR: भाजपा के रडार पर झारखण्ड के कई IAS अधिकारी, आरोप पर चढ़ा सियासी पारा

IAS officers On Jharkhand BJP’s RADAR : झारखंड में इन दिनों आइएएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सियासत गर्म है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा भ्रष्टाचार के बहाने सरकार को घेरने में जुटी हुई है. भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सदस्य जफ़र इस्लाम ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लेते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल का इंचार्ज बताते हुए बड़ा आरोप लगाया है.जिसने राज्य की सियासत में भूचाल ला दिया है. इतना ही नहीं जफ़र इस्लाम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और कई वरिष्ठ अधिकारियों को भ्रष्टाचारी बताया है.

अधिकारियों को भी लपेटे में लिया 

बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कई नेता और अधिकारियों का नाम लेते हुए कहा कि यह लोग गरीबों का पैसा लूटकर अपना घर सजा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सारे घोटालों के संपर्क सीएम हेमंत सोरेन से मिलते हैं. हेमंत सोरेन ने अब तक 77 हजार करोड़ का स्कैम किया है. मनरेगा स्कैम, कोल आवंटन, अवैध खनन, ग्रामीण विकास और जमीन घोटाले में उन्होंने पूजा सिंघल, छवि रंजन, राजीव अरुण एक्का को ट्रान्सफर – पोस्टिंग में पैसा कमाने का तरीका बताने वाला एक्सपर्ट तक बता दिया. उन्होंने आइएएस अधिकारी विनय चौबे की भी संलिप्तता बताते हुए शराब घोटाले में बड़ी भूमिका बताई, आइएएस अधिकारी मनोज कुमार की पोस्टिंग में लाखों के लेनदेन मामले में मनीष रंजन का बड़ा रोल बताया.

भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमलावर रही है

भारतीय जनता पार्टी पहले से ही कहती रही है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, इसके बावजूद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.  अगर भ्रष्ट अधिकारियों पर सरकार के स्तर पर कार्रवाई की गई होती तो झारखंड को शर्मसार नहीं होना पड़ता. बीजेपी का कहना है कि ये सरकार चाहती नहीं है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे क्योंकि इसमें सभी आकंठ डूबे हुए हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा का पलटवार 

वहीँ भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा में राजनीतिक लड़ाई लड़ने का दम ही नहीं है और वह सीएम के चरित्र हनन में लग गई है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि बीजेपी 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय एजेंसियों का उपयोग पार्टी के स्तर से कर रही है.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Jharkhand: चारा घोटाला में लालू की सजा बढ़ाये जाने पर अब दिसम्बर में सुनवाई, CBI ने की है 3.5 साल सजा बढ़ाने की मांग