मैं जहां हूं, भविष्य में भी वहीं रहूंगा, वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है – चम्पाई सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में सरायकेला से भाजपा विधायक चम्पाई सोरेन ने अपने समर्थकों और चाहने वालों से अपील की है तथा विरोधी दलों निशाना साधा है कि उनके खिलाफ अनर्गल बातों का प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने इससे सम्बंधित एक पोस्ट X प्लेटफॉर्म पर जारी करते हुए लिखा-

फिर एक बार, कुछ न्यूज पोर्टलों द्वारा मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। एक साजिश के तहत, बार-बार ऐसा कर के समर्थकों में भ्रम पैदा करने तथा मुझे बदनाम की कोशिश की जाती है।

बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताना चाहूँगा कि मैं जहाँ हूँ, भविष्य में भी वहीं रहूँगा। किसी भी परिस्थिति में, मेरा उस पार्टी में वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: *कांग्रेस ने दिया रिम्स, अब सीएम हेमंत और मैं देंगे झारखंड को रिम्स 2 की सौगात  – डॉ. इरफान अंसारी*