जो कहूंगा वो करके दिखाऊंगा, क्षेत्र की जनता ही नहीं, सब हमारा परिवार है: दिलीप सिंह नामधारी

निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी (Dilip Singh Namdhari) ने डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के भूसही, लहसुनिया, बिनुआ, कंकारी हरिजन टोला, हुकुआ, अजलतुआ, चांदो, परसाखाड़, बड़वखाड़, मुडू का दौरा किया, और वहां के जनता से 13 तारीख को अपने पक्ष मतदान करने को लेकर अपील की. दिलीप सिंह ने हर वर्गों के साथ बैठक की और पिछले 10 साल से जूझ रहे जनता की समस्याओं को हल कर आपको  दिखाऊंगा.

उन्होंने कहा कि वह अपने  पिता के बचे हुए सारे कामों को करके दिखाएंगे, इसलिए उन्होंने  विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने का फैसला किया है, उन्होंने कहा कि आप सबका मुझे बहुत ही स्नेह, प्यार और आपार जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने सभी पुराने कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील भी की .  श्री नामधारी ने डालटनगंज- चैनपुर- भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ने की बात कही.

 न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : सरकार बदलने का नहीं, भारखंड का भविष्य गढ़ने के लिए चुनाव – अमित शाह