मैं हेमंत सोरेन… शपथ के साथ लगातार दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, ऐतिहासिक पल का गवाह बना रांची का मोरहाबादी मैदान

Hemant Soren Oath: हेमंत सोरेन ने आज रांची के मोरहाबादी मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली . राज्य के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन को राज्यपाल संतोष गंगवार ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह की ख़ास बात यह रही कि उन्होंने अकेले ही शपथ ली, उनके साथ किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली. बता दें कि हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार झारखंड की कमान संभाली है. वहीं लगातार उन्होंने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम स्थल पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा. जहां महागठबंधन के समर्थक नजर आ रहे थे . वहीं झामुमो कांग्रेस राजद के झंडे लहर रहे थे. सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. सभी अपने मुखिया हेमंत सोरेन को शपथ लेते हुए देखना चाह रहे थे.

समारोह में राज्यभर से हजारों लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने. इस मौके पर लोगों के बीच गजब का उत्साह और उल्लास दिख रहा था. लेकिन इस उल्लास के माहौल के बीच मायूसी भी दिखी. घटक दलों के कार्यकर्ता और समर्थक जहां सीएम हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ लेते देख खुश थे, वहीं वे अपने दल और चहेते विधायकों को शपथ लेते देखने की आस लागाये बैठे थे, लेकिन हेमंत सोरेन के अलावा अन्य विधायकों के शपथ नहीं लेने की वजह से उन्हें निराशा हुई.

ये दिग्गज रहे मौजूद 

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पूर्णिया के सांसद पप्पू  यादव, तेजस्वी यादव मौजूद रहे.

 

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार    

ये भी पढ़ें : वाई और वाई+ सुरक्षा से कवर होंगे झारखंड के नवनिर्वाचित सभी विधायक