‘फायर हूं मैं…’, प्रशासन की रोक के बावजूद राहुल गांधी ने दरभंगा में छात्रों को किया संबोधित

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने बिहार दौरे के दौरान दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास के छात्रों को संबोधित किया. हालांकि प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति उन्हें नहीं दी थी,  लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस नेता वहां पहुंचे और छात्रों से संवाद किया. ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपको एक साथ खड़ा होना है. बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन मुझे नहीं रोक पाई, क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है.

‘हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी पड़ेगी’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार उनको दरभंगा में छात्रों से संवाद करने से रोक रही है, लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सामाजिक न्याय की स्थिति को छुपाना चाहती है. इस दौरान कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उनके कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि हमने पीएम मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी, वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं लेकिन आखिरकार एनडीए सरकार को कास्ट सेंसस पर फैसला लेना पड़ा. आप सभी छात्रों और युवाओं को एक साथ खड़ा होना है. बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है. हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी पड़ेगी, और अब सरकार को झुकना पड़ा है.

‘सही तरीके से जातिगत जनगणना कराई जाए’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और आदिवासियों के साथ चौबीसों घंटे अन्याय होता है. आपके साथ भेदभाव होता है और आपको शिक्षा के सिस्टम में रोका जाता है. इसलिए हमारी मांग है कि सही तरीके से जातिगत जनगणना कराई जाए. प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू हो लेकिन नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार ये कानून लागू नहीं कर रही है. इसलिए हम इनपर दबाव डालेंगे और ये करके दिखाएंगे.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस ,झारखंड – बिहार

यह भी पढ़ें : ‘Operation Sindoor’ के दौरान Made In India हथियारों का शानदार प्रदर्शन, दुनिया में जमाई धाक