समाचार प्लस
Breaking झारखंड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Human chain in Ranchi: सड़क पर उतरा मसीही समुदाय, मानव शृंखला बनाकर मणिपुर घटना का जताया विरोध

Human chain in Ranchi: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने वाली घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. राज्यभर के मसीही समुदाय ने आज रविवार को रांची के सुजाता चौक, सर्जना चौक से डंगरा टोली तक मानव शृंखला (Human chain in Ranchi) बनाकर विरोध दर्ज कराया.

मसीही समुदाय ने मानव शृंखला (Human chain in Ranchi) बनाकर शांति की अपील की है। हजारों की संख्या में मसीही विश्वासी सड़कों पर उतरे। पुरुलिया रोड,  सर्जना चौक,  महात्मा गांधी मार्ग सुजाता चौक तक मानव शृंखला (Human chain in Ranchi) बनाकर अपनी नाराजगी जताते हुए मांग की है कि मणिपुर में महिलाओं का सम्मान हो महिलाएं सुरक्षित रहें.

इस मौके पर संत मरिया महा गिजाघर चर्च के बिशप फ्लेक्स टोप्पो ने मणिपुर में हुई घटना काफी दर्दनाक बताया है.  उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए ईश्वर से उन्हें शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने लोगों से अपील की कि मणिपुर में हो रही हिंसा को रोकने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें. जीएल चर्च के बिशप का कहना है कि पुलिस को ऐसी घटनाओं को रोकने की जरुरत है. प्रशासन के रहते हुए इस तरह की घटना घटित होना काफी दुखद है. इस घटना से हर समाज और वर्ग के लोग मर्माहत हैं. उन्होंने जल्द से जल्द मणिपुर में शांति बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें :नालंदा : खेलने के दौरान 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी