Jharkhand Naxal News: झारखंड में विधानसभा चुनाव के तारीख तय हो चुके हैं. राज्य में सुरक्षा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसी बीच पलामू में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के हथियार का बड़ा खेप बरामद किया है. जिसमें एके 47, एसएलआर, इंसास समेत कई हथियारों के कारतूस भी हैं.
मिली सूचना के अनुसार करीब 1000 कारतूस हैं, जो बर्तन में छिपाए गए थे. हालांकि पुलिस के अधिकारी फिलहाल इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं, पुलिस की टीम इलाके में बड़ा सर्च अभियान चला रही है और भी अधिक हथियारों को मिलने की आशंका है. सूत्रों के अनुसार मौके से करीब 1000 गोली और एक थ्री नॉट थ्री का रायफल बरामद किया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपरा के पहाड़ी इलाके में नक्सलियों का हथियार का डंप है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया और हथियार के इस डंप को बरामद किया है. यहां गोलियो और हथियारों को पुराने बर्तन में छिपा कर रखा गया था. आशंका जताई जा रही कि माओवादियों ने किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों के इस डंप को छिपा कर रखा था. जिस इलाके से हथियारों का डंप बरामद हुआ है वह बिहार से कुछ ही दूरी पर है. यह इलाका प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य सह 15 लाख के इनामी नितेश यादव का प्रभाव वाला है.जिउओहुइउ
ये भी पढ़ें: 1 नवंबर से रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग 60 दिन पहले होगी, 120 दिनों का सिस्टम खत्म
Jharkhand Naxal News