IPL 2025 के एक मात्र शतक वीर ईशान किशन से झारखंड और क्रिकेट फैन्स फिर शतक लगाने की उम्मीद कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में धमाकेदार शुरुआत करने वाले हैदराबाद सनराइजर्स ने सभी ऐसा चौंकाया है कि हर क्रिकेट फैंस हैदराबाद से बड़े स्कोर और ईशान किशन से शतक की उम्मीद करने लगे हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट में ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन साल 2016 से IPL में खेल रहे हैं। जब वह महज 18 साल के थे, उन्होंने गुजरात लॉयन्स से अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह पिछले 7 सीजन तक मुंबई इंडियन्स का हिस्सा थे और इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें ₹11.25 करोड़ में अपना हिस्सा बना लिया। और उन्होंने पहले ही मैच में जोरदार शतक ठोंककर अपने फ्रैंचाइजी को शानदार तोहफा भी दिया है।
बता दें कि ईशान किशन ने पहले मैच में मात्र 45 गेंदों में सैकड़ा (47 गेंदों में 106 रन) की ऐसी पारी खेली कि हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 286 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। ईशान किशन जिस लय में खेल रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह फिर से तीन अंकों का आंकड़ा पार कर जायें। आईपीएल 2025 में ईशान किशन के अलावा दो बल्लेबाज ही शतक के करीब पहुंचे है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और कोलकाता नाईट राइडर्स के क्विंटन डि कॉक ने 97-97 रन बनाये हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक खेले गए 4 आईपीएल मैचों में लखनऊ ने 3 और हैदराबाद ने एक मुकाबला जीता है.
आईपीएल 2025 के सातवें मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद की सुनामी रोकने की चुनौती होगी। लखनऊ की सबसे बड़ी चुनौती उसकी गेंदबाजी है। लखनऊ के गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को भी डिफेंड नहीं कर पाए थे। वहीं हैदराबाद टीम अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में और भी ज्यादा ताकतवर हो जाती है। पिछले दो सत्रों में उसने आईपीएल इतिहास के तीन सबसे बड़े स्कोर में से दो स्कोर यहीं बनाए हैं।
वैसे, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक खेले गए 4 आईपीएल मैचों में लखनऊ ने 3 और हैदराबाद ने एक मुकाबला जीता है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: अनिल टाइगर हत्याकांड : रांची बंद के समर्थन में उतरे भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने किया गिरफ्तार