चुनाव के समय मईंया योजना का पैसा कैसे भेजा गया! भाजपा ने आयोग की शिकायत

चुनाव से एक रात पहले  मंईयां सम्मान योजना के तहत सरकार द्वारा पैसा भेजने के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंची और मांग की है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली राशि  चुनाव के एक  दिन पहले रात में किसके आदेश पर दिया गया? साथ ही  चुनाव आयोग को बताया गया कि हर महीने की 6, 7 तारीख को मंईयां सम्मान योजना का पैसा  खाते में जाता था, लेकिन चुनाव के ठीक एक रात पहले इस बार मतदान से पहले भेजा गया, जो सही नहीं है। चुनाव के चक्कर में मंईयां को एक सप्ताह इंतजार करना पड़ गया? बता दें कि हेमंत सोरेन ही नहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी यह प्रचार करते हुए नजर आये कि मंईयां सम्मान योजना का पैसा खटाखट खातों में चला गया है।

इसके अलावा हटिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव हर बूथ पर फोटो युक्त पर्ची  बंट रहे थे, इसकी भी शिकायत की गई है।

महुआ माजी चुनाव के दौरान चुटिया में पार्टी का पट्टा पहनकर घूम रही थीं, उनके खिलाफ भी शिकायत की गई है। इसके अलावा, भाजपा ने एक और शिकायत की है। शिकायत के अनुसार, हुसैनाबाद में संजय कुमार यादव नाम के एक थाना प्रभारी हैं जो खुलेआम आरजेडी के समर्थन में काम कर रहे हैं और भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को पीटकर बंद कर दिया है। उनको सस्पेंड करने के लिए भी शिकायत की गई। अजय नाथ शाहदेव और महुआ माजी की प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश हुए और बाकी दो मामले में जांच के आदेश दिए गए। प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी भी थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मतदान से एक दिन पहले घोषणा पत्र जारी कर बुरी फंसी कांग्रेस, चुनाव आयोग ने दिखाई आंख!