IPL 2024: RCB कैसे पहुंच सकता है प्ले ऑफ में, अभी तो मनाया है जीत का सिर्फ दूसरा जश्न? क्या है समीकरण?

How can RCB reach the play-offs, having celebrated only the second victory?

IPL 2024 RCB: भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अभी मात्र दूसरी ही जीत हासिल की है, लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञ बता रहे हैं कि टीम के पास अभी भी प्ले ऑफ में पहुंचने का मौका है। मौका कठिन है, लेकिन RCB की सम्भावनाएं भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं। मगर उसे आगे किस्मत से ज्यादा प्रदर्शन पर भरोसा करना होगा। आईसीपील 2024 में लगातार छह मैच हारने के बाद आरसीबी को गुरुवार को जीत नसीब हुई है वह भी जबरदस्त फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान को थाम कर यह जीत हासिल हुई है। आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद आरसीबी की टीम ने हैदराबाद को 171 रनों के स्कोर पर रोक लिया।

अंक तालिका में अभी आरसीबी के सिर्फ 4 अंक हैं और वह सबसे नीचे है। अब जबकि टूर्नामेंट के लगभग आधे मैच खत्म होने को हैं और अंक तालिका में आरसीबी सबसे नीचे भी हैं। फिर प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें जिंदा कैसे हैं? इसका जवाब है आरसीबी को अब आगे लगातार जीत चाहिए। दूसरी ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी की टीम को सभी 5 मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत है। अगर आरसीबी सभी 5 मैच जीत जाती है तो उसे 14 अंक मिल जाएंगे। आरसीबी को टॉप 4 में पहुंचने के लिए जरूरी है कि राजस्थान, केकेआर और हैदराबाद 16-16 अंक हासिल करें। जबकि बाकी की टीमें 12 अंक से अधिक हासिल ना कर सकें। ऐसी स्थिति में 14 अंकों के साथ आरसीबी टॉप 4 में पहुंच सकती है।

काम कठिन है, फिर भी किस्मत पर भरोसा कर सकती है आरसीबी

आरसीबी के लिए प्ले ऑफ में पहुंचने का रास्ता कठिन है, लेकिन किस्मत पर भरोसा तो कर ही सकती है। वैसे इस समय राजस्थान रॉयल्स 14 अंक लेकर सबसे आगे है। हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ 10 अंक हासिल कर चुके हैं। बाकी की टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस के 8 अंक हैं। लिहाजा चौथे पायदान के लिए मुकाबला अभी भी काफी दिलचस्प होने वाला है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Election: 13 राज्य, 88 सीटें… दूसरे फेज की वोटिंग जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच किया जा रहा मतदान

IPL 2024 RCB