न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड हाई कोर्ट ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से बांग्लादेशी सीमा से संताल परगना में हो रही घुसपैठ पर जवाब मांगा है। बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण झारखंड की जनसंख्या पर पड़ रहे असर को लेकर डनियल दानिश नामक याचिकाकर्ता ने एक याचिका हाई कोर्ट में दाखिल की थी, जिस पर चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गृह मंत्रालय से चार सप्ताह में जवाब है कि बांग्लादेश से झारखंड में घुसपैठ कैसे हो रही है। कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को करेगा। केंद्र सरकार की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने पैरवी की।
जानें याचिकाकर्ता दानिश डेनियल का क्या है चिंता?
याचिकाकर्ता दानिश डेनियल की चिंता का कारण यह है कि जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज आदि झारखंड के बॉर्डर इलाके से लगातार बांग्लादेशी घुसपैठिए सीमा पार रहे हैं। हालांकि यह चिंता सिर्फ दानिश डेनियल की ही नहीं, पूरे झारखंड और पूरे देश की चिंता है। याचिकाकर्ता ने साफ कहा है घुसपैठियों के आने से इन जिलों में जनसंख्या पर तो कुप्रभाव पड़ ही रहा है। साथ ही इन जिलों में बड़ी संख्या में मदरसा भी खोले जा रहे हैं। इतना ही नहीं स्थानीय आदिवासियों के साथ वैवाहिक संबंध भी बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: कमीशनखोरी के आरोप में दुमका ईई संजय कुमार एसीबी के हाथों रांची में गिरफ्तार