समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

संताल परगना में कैसे हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ, Jharkhand HC ने केन्द्र सरकार से मांगा 4 हफ्तों में जवाब

How Bangladeshi infiltration is happening in Santal Pargana, HC seeks answer from Central Government

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

झारखंड हाई कोर्ट ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से बांग्लादेशी सीमा से संताल परगना में हो रही घुसपैठ पर जवाब मांगा है। बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण झारखंड की जनसंख्या पर पड़ रहे असर को लेकर डनियल दानिश नामक याचिकाकर्ता ने एक याचिका हाई कोर्ट में दाखिल की थी, जिस पर चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गृह मंत्रालय से चार सप्ताह में जवाब है कि बांग्लादेश से झारखंड में घुसपैठ कैसे हो रही है। कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को करेगा। केंद्र सरकार की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने पैरवी की।

जानें याचिकाकर्ता दानिश डेनियल का क्या है चिंता?

याचिकाकर्ता दानिश डेनियल की चिंता का कारण यह है कि जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज आदि झारखंड के बॉर्डर इलाके से लगातार बांग्लादेशी घुसपैठिए सीमा पार रहे हैं। हालांकि यह चिंता सिर्फ दानिश डेनियल की ही नहीं, पूरे झारखंड और पूरे देश की चिंता है। याचिकाकर्ता ने साफ कहा है घुसपैठियों के आने से इन जिलों में जनसंख्या पर तो कुप्रभाव पड़ ही रहा है। साथ ही इन जिलों में बड़ी संख्या में मदरसा भी खोले जा रहे हैं। इतना ही नहीं स्थानीय आदिवासियों के साथ वैवाहिक संबंध भी बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: कमीशनखोरी के आरोप में दुमका ईई संजय कुमार एसीबी के हाथों रांची में गिरफ्तार

Related posts

Jharkhand में मेला और जुलूस पर लगी रोक हटी, Corona को लेकर जारी की गई नयी Guidelines

Manoj Singh

Jharkhand: हाई कोर्ट ने रांची नगर से पूछा सवाल- गर्मी में शहर को क्या दे पायेगा स्वच्छ पानी?

Pramod Kumar

झारखंड के सभी जिलों के नियोजन कार्यालय बता रहे राज्य में 7,16,670 बेरोजगार

Pramod Kumar