न्यूज़ डेस्क समाचार प्लस, झारखंड -बिहार
मध्यप्रदेश के छतरपुर में रामकथा संपन्न होने के बाद कथावाचक धीरेंद्र आचार्य (Dhirendra Acharya) का कथित शिष्य अपने यजमान राहुल तिवारी की पत्नी को भगा ले गया था. अब इस मामले को लेकर एक नया मोड़ सामने आ गया है. कथावाचक के कथित शिष्य नरोत्तम दास दुबे (Narottam Dubey) के साथ भागी महिला ने अपने पति पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा है कि पति राहुल तिवारी अपने साथी राहुल दुबे संग मिलकर उसे जान से मारना चाहते हैं.
‘स्वेच्छा से ससुराल छोड़कर आई हूं, ससुराल से कुछ भी लेकर नहीं आई’
ससुराल छोड़कर भागने वाली महिला ने कहा, ”मैं स्वेच्छा से नरोत्तम दास के संग आई हूं. ससुराल से कुछ भी लेकर नहीं आई. मंगलसूत्र भी वहीं छोड़कर आई हूं. ससुराल में मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इसलिए अब मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और नरोत्तमदास के साथ ही रहना चाहती हूं.”
नरोत्तम दास शिष्य नहीं. कामकाज देखता था
उधर, कथावाचक धीरेंद्र आचार्य (Dhirendra Acharya) ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि नरोत्तम दास उनका(Dhirendra Acharya) का शिष्य नहीं था, बल्कि उनका कामकाज देखा करता था. आचार्य के मुताबिक, ”जिस दिन से नरोत्तम के इस कृत्य की जानकारी मुझे लगी, उसके बाद से ही मैंने उससे मतलब रखना छोड़ दिया. अब मेरा उससे कोई वास्ता नहीं और वह मेरे साथ कभी नहीं दिखाई देगा.”
पत्नी से तलाक चाह रहा यजमान राहुल तिवारी
वहीं, अब इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित यजमान राहुल तिवारी अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात कह रहा है. साथ ही उसने पुलिस को आवेदन देते हुए अपनी पत्नी के प्रेमी नरोत्तम दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
क्या है मामला
नरोत्तम दास दुबे पंडित जो धीरेंद्र आचार्य (Dhirendra Acharya) के शिष्य कहे जाते हैं, राम कथा करने के लिए छतरपुर जिले के गांव गए थे। वहां उन्होंने राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति जो उनका यजमान बना था, उसकी पत्नी को कथा के दौरान अपने प्रेमजाल में फांस लिया। यजमान की पत्नी का कथावाचक से प्रेम प्रसंग की शुरुआत 2021 में हुई थी। दोनों आपस में बात करने लगे थे ।पांच अप्रैल 2022 को कथावाचक नरोत्तम दास दुबे यजमान की पत्नी के लेकर फरार हो गए। एक महीने तक पति अपनी पत्नी के लौटने का का इंतजार करता रहा। इसके बावजूद पत्नी नहीं लौटी। जब पति ने छतरपुर एसपी से मिलकर कथावाचक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई तो पुलिस आरोपी कथावाचक की तलाश में जुटी। वहीं, महिला का एक आठ वर्ष का बच्चा भी है।
महिला ने पुलिस के सामने पति से ये कहा
पुलिस के सामने थाने में महिला कुछ दिन पहले पेश हुई थी। छतरपुर पुलिस ने महिला के पति को भी बुलाया था। महिला ने पुलिस के सामने पति से कहा कि हमें तुम्हारे साथ नहीं रहना है। पति ने कहा कि आरोपी नरोत्तम दास दुबे चित्रकूट में रहने वाले जगद्गुरु धीरेंद्राचार्य का शिष्य है। उन्होंने ही कथा के लिए भेजा था। पति ने कहा कि दोनों ने भागकर शादी कर ली है।
ये भी पढ़ें :घर पर रामकथा करने आए थे धीरेंद्र आचार्य, यजमान की पत्नी को ही भगा ले गया शिष्य