रांची-टाटा रोड पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत

Tata Road Accident:  राजधानी रांची से सटे रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर पोड़ाडीह गांव के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर है. सूचना मिलने पर  तमाड़ पुलिस पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि एनएच 33 के रांची-टाटा मार्ग पर  एक ट्रेलर ने दो बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई. मृतक और घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है सभी युवक जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बाइक पर सवार सभी लोग दिउड़ी मंदिर में पूजा करने के बाद जलप्रपात घूमने जा रहे थे. पुलिस  मृतकों और घायलों की पहचान कर रही है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : ‘सहयोग करें वरना अंजाम भुगतना होगा…’ बीजेपी नेता रमेश सिंह से PLFI के नाम पर मांगी गयी रंगदारी