Simdega News: सिमडेगा केरसई के करंगागुडी में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत की सूचना पर ।सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा देर रात ही घटनास्थल पहुंचे। वे कुछ देर पहले ही रांची से सिमडेगा लौटे थे। घटना की सूचना मिलते ही विधायक भुषण बाड़ा घर बगैर घुसे सीधे घटनास्थल की ओर रवाना हुए। साथ ही तीनो युवकों के शव की शिनाख्त करने की कोशिश में लगे रहे। वहीं गंभीर रुप से घायल युवक को तुरंत सदर अस्पताल भेजवाया। बताया गया कि देर शाम के लगभग करंगा गुड़ी बासेन के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी भयंकर थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक कि हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों की माने तो घायल कुरडेग परकला अंबाटोली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। कुछ युवकों ने इसकी पहचान अमन तिग्गा के रूप में की है। जबकि मृतक युवक सेवई खुंटीटोली और कुरडेग के खिंडा आसपास के बताए जा रहे हैं।
हालांकि अब तक एक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। विधायक भूषण बाड़ा घटनास्थल में जाकर शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में लगे हैं। विधायक ने तीन युवकों की मौत पर गहरी शोक संवेदना ब्यक्त किया है। साथ ही तीनो मृतकों के आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इधर देर रात तक मृतक युवको की पहचान नहीं हो पाई थी। मौके पर उप प्रमुख सिलबेस्टर बाघवार, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, डॉ इम्तियार, सब्बीर खान, सलमान खान, अजय तिर्की भी मौजुद थे।
ये भी पढ़ें: गजब की आस्था! धनबाद की 85 वर्ष की तारामती ने 1945 से हर कुंभ में किया है स्नान
Simdega News