कैमूर मे राजस्व कर्मचारियों का आक्रोश, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के साले के विरुद्ध फूटा गुसा. गिरफ्तारी नही होने तक कार्य का करेंगे बहिष्कार, ज़िलें भर के राजस्व कर्मचारी गए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर. मंत्री के रिश्तेदार का धौंस जमाकर गलत रूप से परिमर्जन कराने का आरोप, कर्मचारी दवारा नही करने पर कर्मचारी की जूतों से की गई पिटाई. वीडियो हो रहा है वायरल.