Honey Trap आज के समय में कोई नयी बात नहीं है। यदा-कदा ही नहीं, अक्सर लड़कियों द्वारा हनी ट्रैप में फंसाये जाने की खबरें आती रहती हैं। इसके लिए वह अलग-अलग तरीके भी अपनाती हैं। इनमें कई बार लड़कियां यह जाल अकेले बिछाती हैं, कई बार इसमें पूरा गिरोह ही काम करता है। इस बीच नोएडा पुलिस ने न सिर्फ ऐसे एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, बल्कि लोगों को बचने के लिए सलाह भी दी है। नोएडा पुलिस ने इस गिरोह की कार्यशैली का पर्दाफाश करते हुए कहा कि ‘वह’ पहले इश्क लड़ाती थी और फिर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। पुलिस ने दो महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कई मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग गिरोह अपने काले धंधे के लिए करता था। इस गिरोह के सामने आने के बाद इनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज होने की भी बात सामने आ रही है।
नोएडा पुलिस ने बताया कि जब कोई भी शिकार गिरोह के झांसे में आ जाता था, तो उस पर रेप का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी जाती थी। यदि कोई व्यक्ति आसानी से धमकी में नहीं फंसता तो उसे प्रताड़ित भी किया जाता था। पुलिस के पास ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिनमें व्यक्ति ने कुछ किया भी नहीं और रेप के आरोप में उसे फंसाने के लिए पूरा षडयंत्र रच लिया गया। इसलिए पुलिस ने सावधान किया है कि ऐसे अवसर सामने आ जायें तो आपा न खोयें और धैर्य के साथ काम लें और इनसे दूर रहने का प्रयास करें। अन्यथा उनका भी वहीं हाल हो सकता है, जैसा कि इस गिरोह में फंस कर दूसरे लोगों को हो चुका है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप पर 17 साल बाद आदिम जनजाति वर्ग के युवा को मिला न्याय