समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची संस्कृति

Holi with Palash Flowers: झारखंड के गांवों में तैयार हो रहा होली का रंग, पलाश के फूल से बने रंग की है खास डिमांड  

image source : social media

Holi with Palash Flowers: होली का त्यौहार आ चुका है. एक ओर बाजार रंगों और गुलालों से पट गया है, तो वहीँ दूसरी ओर झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पलाश के फूलों (Palash Flowers) से रंग बनकर तैयार है. पलाश के फूल से बने रंग और गुलाल की रासायनिक रंगों के दौर में भी काफी मांग है. इसे टेसू भी कहा जाता है. चूंकि पलाश के फूल और पौधे आदिवासी और झारखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ है इसलिए पलाश का फूल झारखंड का राजकीय फूल भी है. इसके फूल से बने रंग से झारखण्ड का आदिवासी समाज होली खेलता है, जिसे ये लोग फगुआ कहते हैं. (Holi with palash flowers) इस फूल का आदिवासी परंपरा और धार्मिक रीति रिवाज  के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है.

image source : social media
image source : social media

प्राकृतिक तरीके से होली मनाने की परंपरा

पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रेमियों व आदिवासी समुदाय से अलग दूसरे समुदाय के लोगों ने प्राकृतिक तरीके से होली मनाने की परंपरा की शुरुआत की है, जो वहां की परंपरा और मान्यताओं से बिल्कुल अलग है. बाहा पर्व आदिवासियों की होली होती है, जिसमें सादे पानी में पलाश का फूल डालकर रात भर उसे डुबाया जाता है, उससे सुबह में होली खेली जाती है.

image source : social media
image source : social media

 ऐसे तैयार होता है रंग  

झारखंड के आदिवासी पारंपरिक होली के लिए ग्रामीण जंगल में पेड़ों से लाल रंग के पलाश के फूलों को तोड़कर लाते हैं.उनके द्वारा होली में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग इन्हीं पलाश के फूलों से तैयार किए जाते हैं. होली के लिए रंग बनाने की ये तैयारी तीन-चार दिन पहले से शुरू हो जाती है. रंग तैयार करने के लिए जंगल से लाए गए फूलों को पहले पानी में भिगोया जाता है और फिर पत्थरों पर घिसा जाता है. पूरी तरह घिस जाने के बाद इन्हें कपड़ों में डालकर छान लिया जाता है और इसके बाद तैयार हो जाता है. इन रंगों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और ये जल्दी छूट भी जाता है, साथ ही इससे बने रंग से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है. पलाश के फूल से बने रंग महिलाओं की जिंदगी को खुशहाल बना रहा है है, क्योंकि महिलाएं इससे अच्छा आय अर्जित कर रही हैं और सशक्त हो रही हैं.

 ये भी पढ़ें : Jharkhand: शिक्षा को और बेहतर बनाने डेढ़ लाख विद्यार्थियों को मिलेगी सीएम स्पेशल स्कॉलरशिप

 

 

 

Related posts

Gujarat Assembly Election 2022: सियासी पिच पर रविन्द्र जडेजा की पत्नी, BJP ने जामनगर से Rivaba Jadeja को उतारा

Manoj Singh

Bihar Bettiah Train: Bettiah में अचानक ट्रेन से अलग हुई पांच बोगियां, आगे निकला इंजन

Manoj Singh

अंतरिक्ष में कहां से आया ‘भगवान का हाथ’, NASA ने बताई पीछे की कहानी

Manoj Singh