भारत में HMPV वायरस की दस्तक, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची में संक्रमण की पुष्टि

HMPV Virus India

HMPV Virus India: चीन में फैले HMPV नाम के वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इसका पहला मामला सामने आया है. यहां एक आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक निजी हाॅस्पिटल की रिपोर्ट आई है. बता दें कि HMPV आमतौर पर बच्चों में ही डिटेक्ट होता है.

इस वायरस के लक्षण आमतौर पर सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं. सामान्य मामलों में यह खांसी, गले में खराश और नाक बहने के कारण बहता है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों में एचएमपीवी का संक्रमण गंभीर बन सकता है. जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उन लोगों में यह वायरस गंभीर खतरा बन सकता है. इसके अलावा इस वायरस से संक्रमित मरीजों में सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 56 लाख महिलाओं को देंगे मंईयां सम्मान राशि की सौगात

HMPV Virus India