सोमवार को कर्नाटक के बेगलुरू में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के के दो मामले सामने आने के बाद अब देश के दूसरे हिस्सों से भी वायरस के नये मामलों की खबरें आने लगी हैं। अब तक कुल 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें अहमदाबाद, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों से संक्रमित मरीज मिले हैं।
बता दें कि HMPV का पहला मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सामने आया, जहां 8 महीने की बच्ची और 3 महीने के एक बच्चे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों बच्चों को रूटीन चेकअप के दौरान इस वायरस से संक्रमित पाया गया। इसके बाद अहमदाबाद में 2 महीने के एक बच्चे को सर्दी और तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे को शुरुआत में 5 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया, जिसके बाद जांच में HMPV की पुष्टि हुई। चौथा मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया, जहां 5 महीने के एक बच्चे में HMPV के लक्षण मिले, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद तमिलनाडु के चेन्नई में भी दो बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के नागपुर में में भी 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल का लड़का, जिनमें संक्रमण पाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नहीं घबराने की दी सलाह
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। HMPV कोई नया वायरस नहीं है और इसकी पहचान 2001 में हुई थी। यह वायरस लंबे समय से वैश्विक स्तर पर मौजूद है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को रोकने की अपील करते हुए लोगों से सतर्क रहने और बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: HMPV से कांप रहे चीन को 7.0 की तीव्रता के भूकंप ने दहलाया, नेपाल और तिब्बत भी हिले, 32 मौतें