झारखंड की बदल रही डेमोग्राफी की चिंता करने वाले हिमंता के राज्य में बहुसंख्यक हो रहे मुसलमान!

Himanta is worried about Jharkhand's demography, Muslims are becoming majority in his state!

झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी बनाये गये असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पिछले दिनों झारखंड की हेमंत सरकार पर संताल परगना में घुस आये बांग्लादेशियों और उसके कारण बदल रही डेमोग्राफी पर जोरदार हमला किया था। उन्होंन बतलाने के प्रयास किया कि किस प्रकार बांग्लादेशी मुसलमान संताल परगना में घुस कर वहां की आदिवासी महिलाओं से शादी कर कर वहां की डेमोग्राफी बदल रहे हैं। जैसे-जैसे मुसलमानों की संख्या संताल परगना में बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे आदिवासी संख्या कम होती जा रही है।

इस बीच खबर आ रही है कि झारखंड में बढ़ती मुस्लिम आबादी की चिंता करने वाले असम के सीएम के राज्य में ही मुसलमानों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह दावा कोई और नहीं खुद हिमंता बिस्वा सरमा ने किया। उन्होंने कहा कि असम 2041 तक मुस्लिम बहुल राज्य हो जाएगा, क्योंकि मुस्लिम आबादी हर 10 साल में लगभग 30 प्रतिशत बढ़ रही है। मुख्यमंत्री के ही दावे के अनुसार, असम में मुसलमान 40 प्रतिशत हो गए हैं।

हिमंता ने असम की बदलती जनसांख्यिकी को एक बड़ी चिंता बताते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि “जीवन और मृत्यु का मामला” है। असम में मुस्लिम आबादी आज 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है जबकि 1951 में यह 12 प्रतिशत थी। असम मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या हर 10 साल में लगभग 16 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, जबकि इसी अवधि में मुसलमानों की जनसंख्या में वृद्धि दर लगभग 30 प्रतिशत रही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: UPSC Chairman मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा! कहीं पूजा खेडकर मामला तो नहीं है वजह!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *