बड़ी खबर: असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma का झारखंड दौरा, KKM कॉलेज के छात्रों से भी करेंगे मुलाकात, प्रशासन ने पाकुड़ के गोपीनाथपुर जाने के लिए नहीं दी अनुमति

Himanta Biswa Sarma Jharkhand

Himanta Biswa Sarma Jharkhand: दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा. असम के मुख्यमंत्री सुबह 9:30 में देवघर पहुंचे और यहां से उन्हें पाकुड़ रवाना होना था. मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने असम CM हिमंत बिस्वा सरमा को पाकुड़ के गोपीनाथपुर जाने की अनुमति नहीं दी और उन्हें देवघर में ही रोक दिया गया. हिमंत बिस्वा सरमा को पाकुड़ में  केकेएम कॉलेज छात्रावास जाकर छात्रों से मुलाक़ात करना था. जिसके बाद कल जमशेदपुर में बीजेपी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी तैयारी में जुट चुकी है और बीजेपी  के बड़े नेताओं का लगातार झारखंड दौरा हो रहा है.

Himanta Biswa Sarma Jharkhand

ये भी पढ़ें: लातेहार में कांवरियों से भरी बस पर गिरा 11 हजार वॉट का बिजली का तार, 5 की मौत

Himanta Biswa Sarma Jharkhand