न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
हिमाचल प्रदेश के शिवालिक रेंज में परवाणू टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार के हवा में फंस जाने से उसके अंदर 6-7 पर्यटक फंस गये हैं। केबल कार कुछ तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में फंस गई। पर्यटकों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इस काम में एक अन्य केबल कार को तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस बचाव कार्य की निगरानी कर रही है। सोलन जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा, “टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम तैनात है और पुलिस टीम स्थिति की निगरानी कर रही है।” रोपवे के हवा में फंसने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो फंसे हुए पर्यटकों ने साझा किया है। अंदर फंसे लोग मदद की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: President Election: भाजपा के छुपे पत्तों में राष्ट्रपति चेहरा कौन? दलित, आदिवासी या कोई मुस्लिम?