कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट
Katihar News: प्यार में धोखे के आरोप पर प्रेमिका ने प्रेमी के साथ चौक पर ही किया हाई वोल्टेज ड्रामा| इश्क के इस ड्रामेबाजी को देखने में जुटे लोगों में है कई तरह की चर्चा हो रही है। दरअसल सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक पर अपने प्रेमी पर लव, सेक्स और धोखा का आरोप लगाते यह तेजा टोला के रहने वाली इस युवती का नाम सुचित्रा है। युवती का आरोप है कि मिस कॉल से लगभग दो साल पहले दशरथ साहनी से उसकी इश्क हुआ था और दोनों ने मिलकर जीने मरने की कसमें खायी थीं|
मगर अब दशरथ उससे शादी नहीं करना चाहता है, साथ ही पुलिस विभाग में नौकरी करने वाले अपने भाई का रसूख दिखाते हुए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाने की धमकी देता है, इसी बात को लेकर जब थाने में प्रेमिका की गुहार नहीं सुनी गई तो वह अपने प्रेमी दशरथ के घर के पास पहुंचकर जमकर बवाल काटा, तमाशबीन भीड़ ने इश्क में इस ड्रामेबाजी को देखकर सिर्फ यही कहने लगे कि “मिस कॉल” वाली लव स्टोरी का अंजाम शायद ऐसा ही होता है।
Katihar News: बिहार की ‘मिस कॉल’ वाली लव स्टोरी, युवती ने प्रेमी पर लगाया आरोप, बीच सड़क किया High Voltage Drama#katihar #bihar #lovestory pic.twitter.com/0Cs5RD70Mo
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) April 21, 2022
इसे भी पढ़ें: झारखंड के Giridih में लगे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे! मुखिया प्रत्याशी समेत तीन गिरफ्तार
Katihar News