रांची : कोरोनाकाल में कई medicine की जरुरत बता कर संक्रमित हुए लोगों को ठगने का खेल खूब खेला गया. इन्हीं जरुरी medicine में एक नाम था Remdesivir का. जिसकी कालाबाजारी मामले झारखण्ड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने ट्रायल कोर्ट में बिना हाईकोर्ट को बताए चार्जशीट जमा किए जाने पर नाराजगी जाहिर की .
अदालत ने कहा कि यह गलत है. अदालत में सीआईडी को निर्देश दिया है कि इस मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम समय-समय पर अदालत को मामले की पूरी जानकारी दे. गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान Remdesivir कालाबाजारी मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे सीनियर आईपीएस ऑफिसर अनिल पलटा और सीआईडी के एडीजी प्रशांत कुमार भी अदालत के समक्ष उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़े: Corona Virus और Black Fungus की तबाही के बाद Zika Virus की Entry, हो जाएं सावधान, लापरवाही पड़ सकती है भारी