Hemant Sorens Order to Chatra DC : जिले में जंगल से टहनियां ले जाने के दौरान बुजुर्ग से उठक-बैठक कराने के मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस मामले में डीसी को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.सीएम हेमंत सोरेन ने चतरा डीसी को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने यह आदेश ट्वीट पर डीडीसी चतरा को टैग करते हुए दिया है. सीएम हेमंत सोरेन(Hemant Soren) ने चतरा डीसी को दिए अपने आदेश में कहा है कि इस मामले की न केवल जांच करें, बल्कि सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सूचित करें.
जानकारी के मुताबिक चतरा जिले के प्रतापपुर वन क्षेत्र के ननई जंगल से बुधवार को प्रखंड प्रतापपुर के स्थानीय गांव ननई के रहने वाले एक बुजुर्ग ग्रामीण अपनी बहू और पोते के साथ अपने खेतों को घेरने व जलावन के लिए कुछ सूखी टहनियां और झाड़ियां लेकर जा रहे थे. उन्हें इन चीजों को ले जाते प्रतापपुर के दो वन कर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद पत्नी और पोते के सामने बुजुर्ग को उठक-बैठक करने को कहा. वहीं भविष्य में जंगल नहीं काटने की कड़ी चेतावनी देते हुए बुजुर्ग दंपती को छोड़ा.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस,झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Jharkhand: बीज घोटाले में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोर्ट में पेश किये साक्ष्य