Hemant Soren Oath: झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. नए कैबिनेट के गठन को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ताकि गठबंधन की एकजुटता बनी रहे. वहीं इस बात की भी बहुत संभावना है कि सांकेतिक तौर पर कांग्रेस और राजद कोटे से एक-एक मंत्री शपथ ले लें. मंत्रिमंडल का गठन बाद में होगा.
इन हस्तियों की रहेगी मौजूदगी
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के शपथ ग्रहण समारोह (Hemant Soren Oath) में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से अतिथि रांची पहुंचेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में आने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. वहीं माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू, तेलंगाना के सीएम रेवंता रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नाम संभावित हैं.
जेएमएम कोटे से इनकी है दावेदारी
जानकारी के मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री पद मिलने की संभावना है. जेएमएम से छह, कांग्रेस से चार और राजद कोटे से एक विधायक बनाने का फार्मूला तय किया गया है. जिसमें क्षेत्रीय संतुलन और जातिगत फैक्टर पर भी फोकस रखा गया है . हेमंत सरकार की नयी कबिनेट में कई नए और पुराने चेहरों को शामिल करने की बात चल रही है. जहां जेएमएम कोटे से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, मथुरा महतो और हफिजुल हसन को मंत्री बनाये जाने की चर्चा है. वहीं सुदिव्य सोनू हेमलाल मुर्मू और लुईस मरांडी भी दौड़ में शामिल हैं.
कांग्रेस और राजद कोटे से इन नामों की है चर्चा
कांग्रेस कोटे से रामेश्वर उरांव, दीपिका पाण्डेय सिंह,और इरफ़ान अंसारी को फिर से मौका दिए जाने पर विचार किया जा रहा है. तो प्रदीप यादव, अनूप सिंह , नमन विक्सल कोंगाड़ी और शिल्पी नेहा तिर्की के नाम की भी चर्चा है. जबकि आरजेडी कोटे से सुरेश पासवान या संजय प्रसाद यादव को मौका मिल सकता है. पिछली बार 2019 में जेएमएम से पांच, कांग्रेस से चार और आरजेडी के कोटे से एक मंत्री बनाये गए थे. जबकि एक मंत्री पद खाली रह गया था. इस बार देखना होगा कि कौन से मंत्री दुबारा मंत्री बनते हैं और किन नए चेहरे को हेमंत कैबिनेट में जगह मिलती है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में आ रहे राहुल, खड़गे, केजरीवाल, तेजस्वी, ममता समेत कई मेहमान