शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकले हैं. लगभग 5 महीनों बाद जेल से बाहर आने के बाद JMM कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है. पूरा महागठबंधन मिठाइयां बांट रहा है. ऐसे में एक खबर ये आ रही है कि हेमंत सोरेन के बाहर आने के बाद अब वो खुद अपना सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करेंगे. बता दें की जब से हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई थी तब से हेमंत की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन उनका सोशल मीडिया अकाउंट चला रही थीं. लेकिन अब हेमंत खुद उसे चलाएंगे, आज जेल से बहार आने के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता को धन्यवाद दिया और साथ ही केंद्र की सरकार पर भी निशान साधा. आगामी विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के बाहर आने का क्या असर पड़ेगा ये अभी से ही दिखने लगा है.
इसे भी पढें: झारखंड कैबिनेट में कुल 40 प्रस्तावों पर लगी मुहर