चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे हेमंत सोरेन, PMLA कोर्ट ने खारिज की याचिका

Hemant Soren will not be able to attend uncle's funeral, petition rejected

जमीन घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की नहीं मिली इजाजत। हेमंत सोरेन ने PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद उनकी याचिका को खारिज कर दिया। बता दें कि चाचा के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 13 दिनों की अंतरिम जमानत की याचिका कोर्ट में दाखिल की थी। याचिका में उन्होंने कोर्ट से यह आग्रह किया है कि उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए। लेकिन कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया। बता दें कि शनिवार की सुबह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े भाई राजा राम सोरेन का निधन हो गया है। राजा राम सोरेन लम्बे समय से बीमारियों ले जूझ रहे थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स न बिगाड़ दे चेन्नई सुपर किंग्स की ताल! विश्व रिकॉर्ड प्रदर्शन से बदला समीकरण!