‘ये एक विराम है, जीवन महासंग्राम है’ गिरफ्तारी के बाद Hemant Soren का पहला पोस्ट

7 घंटों की ED की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है, और गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

पोस्ट में हेमंत सोरेन ने लिखा है …

यह एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा
पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं

क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान, बने रहो

अपने लोगों के हृदय की वेदना
मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं
हार मानूंगा नहीं…

जय झारखण्ड!