झारखंड की सियासत में सरगर्मी हर दिन बढती जा रही है. विधानसभा चुनाव मुहाने पर है और सूबे की राजनीति भी अपनी शबाब पर है. हेमंत सरकार लगातार एक के बाद एक योजनाओं की शुरुआत करती जा रही है. तो वहीँ विपक्ष में बैठी बीजेपी उन योजानों का काट तलाशने में लगी हुई है. सूबे के मुखिया सीएम हेमंत सोरेन भी अपने सोशल मीडिया से लगातार झारखंड बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार को कोसते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है कि विपक्ष के लोग धन बल से संपन्न हैं। ये झूठ- सच करने में माहिर हैं। ऐसे में गरीब लोगों को लगता है कि ये जो बोलते हैं, वो सही बोलते होंगे। यह भारतीय जनता पार्टी एनडीए की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। ये लोग परिवारवाद की बात करता है। क्या इनके बाप- बेटा के लोग परिवार में नहीं है। इनके परिवार के 5 दर्जन लोग के नाम गिनाने पर आयें तो ये पाखंडी भाग जाएँगे। मेरे पिता पर अपशब्द कहने वाले चेत जायें – शेर का बच्चा शेर पैदा होता है.
विपक्ष के लोग धन बल से संपन्न हैं। ये झूठ- सच करने में माहिर हैं। ऐसे में गरीब लोगों को लगता है कि ये जो बोलते हैं, वो सही बोलते होंगे।
यह भारतीय जनता पार्टी एनडीए की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। ये लोग परिवारवाद की बात करता है। क्या इनके बाप- बेटा के लोग परिवार में नहीं… pic.twitter.com/xqhc6K7yQJ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 24, 2024