समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची राजनीति

Hemant Soren News रांची: दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, कहा- राज्य में बनेगा शहीद स्मारक

image source : social media

Hemant Soren News रांची: स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 14 वीं पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन, मंत्री हाफिजुल हसन अंसारी ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

दुर्गा सोरेन के योगदान को याद किया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा पार्टी अपने पूर्वजों को हमेशा याद करती है. दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत करने में दुर्गा सोरेन के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन के निधन से राज्य की राजनीति से एक उदयीमान सूर्य असमय अस्त हो गया. पार्टी नेताओं ने झारखंड आंदोलन में दुर्गा सोरेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज दुर्गा सोरेन जीवित होते तो पार्टी संगठन और अधिक धारदार होता.

झारखंड में बनेगा शहीद स्मारक- मुख्यमंत्री

स्व दुर्गा सोरेन को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और उनकी सरकार ने हमेशा अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को सम्मान दिया है. अपने बड़े भाई के पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अमर शहीदों के सम्मान के लिए राज्य में जल्द ही भव्य शहीद स्मारक का निर्माण कराएगी. उन्होंने कहा कि जल्द इसकी कार्य योजना बनाकर मीडिया के माध्यम से इसे सार्वजनिक किया जाएगा.

2000 का नोट वापस लेना केंद्र का राजनीतिक फैसला- हेमंत सोरेन

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के नाम पर सरकार के लिए गए निर्णय और 2000 के नोट को प्रचलन से बाहर करने के फैसले में कोई तारतम्यता में नहीं दिखता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार नोटबंदी की वजह से देश से दो लाख से अधिक छोटे और मंझोले उद्योग या तो बंद हो गए या देश छोड़कर चले गए. देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाला सेक्टर नोटबंदी के बाद तबाह हो गया.

2000 के नोट का जीवन इतना छोटा होना दुखद- सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि हर चीज की एक उम्र सीमा होती है पर 2000 के नोट की आयु इतनी छोटी यानी महज 6 साल की होगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. यह केंद्र सरकार का लिया गया एक राजनीतिक फैसला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इनको लगता है कि ऐसे निर्णय से वह अपना राजनीतिक वजूद बचा पाएंगे. लेकिन अब देश की जनता अच्छे तरीके से सब समझ और देख रही है और भारतीय जनता पार्टी को इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.

घुसपैठ रोकना केंद्र का काम

मुख्यमंत्री (Hemant Soren) ने कहा कि राज्यों में दूसरे देशों से कौन घुसपैठ कर रहा है, यह देखना केंद्र सरकार और सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों का काम है. मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि कौन घुसपैठ कर रहा है, कौन नहीं कर रहा है, ये राज्य सरकार का नहीं बल्कि केंद्र और गृहमंत्री का विषय है. देश के बॉर्डर पर कौन लोग हैं लेकिन सेनाओं की क्या दुर्दशा हुई है सब देख रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब चाहे भाजपा लाख प्रयास कर ले, देश की जनता इनको समझ चुकी है. अब भाजपा को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें : 2000 के नोट बदलने के लिए नहीं भरने होंगे फॉर्म, ID की भी जरूरत नही

Related posts

Imran Khan के लिए यही रात अंतिम, यही रात भारी, इस्लामाबाद में रेड अलर्ट, पीएम दावेदार शाहबाज की बढ़ी सुरक्षा

Pramod Kumar

Jharkhand Cabinet: झारखंड स्थापना दिवस पर राज्यकर्मियों को हेमंत सरकार देगी तोहफा

Pramod Kumar

महालया : श्राद्ध पक्ष खत्म, दुर्गा स्त्रोत से होगा मां दुर्गा का आह्वान

Manoj Singh