इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आज विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. दोनों राज्य के मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने केरल के तर्ज पर झारखण्ड के पर्यटन को विकसित करने में सहयोग करने का आग्रह किया.
केरल के पर्यटन को लेकर प्रेजेंटेशन दिया
केरल के पर्यटन सचिव के एस श्रीनिवास ने मुख्यमंत्री के समक्ष केरल के पर्यटन को लेकर प्रेजेंटेशन दिया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री पी ए मुहम्मद रियाज, केरल के मुख्य सचिव डॉ वी पी जॉय एवं अन्य उपस्थित थे.
पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अपने परिवार के साथ केरल दौरे(keral visit) पर आए हैं. इस दौरान उन्होंने यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) से मुलाकात की.
केरल के सीएम ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)की सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे कई मुद्दों पर चर्चा की. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. यह मुलाकात काफी अच्छी रही. उनसे काफी गर्मजोशी से बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास में पूरी मदद करने की हमने बात कही. मुख्यमंत्री पी. विजयन ने झारखंड के मुख्यमंत्री को केरल में छुट्टियां व्यतीत करने के लिए आभार जताया.
Had a a warm interaction with Jharkhand Chief Minister @HemantSorenJMM. He offered wholehearted cooperation in tourism development. Thanked him for deciding to spend his vacation in Kerala and wished him and his family a great time here. pic.twitter.com/mkzSxaFM8z
— CMO Kerala (@CMOKerala) January 16, 2023
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी केरल के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट कर मुलाकात के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पी. विजयन से मिलकर काफी अच्छा लगा. उनसे आपसी सहयोग और हित के मुद्दों पर चर्चा हुई. जो कि काफी अच्छी रही.
It was a pleasure meeting you @pinarayivijayan’ ji and discussing about issues of mutual interest and cooperation. https://t.co/vODwjmC566
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 16, 2023
परिवार संग छुट्टियां बिताने गए थे
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 जनवरी को केरल दौरे पर गए हैं. वो विशेष विमान से केरल पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य भी केरल छुट्टियां बिताने आए हैं.
ये भी पढ़ें : अब Deoghar से Ranchi शुरू होगी हवाई सेवा, DGCA की अनुमति के बाद एयरलाइंस कम्पनी दी ग्रीन झंडी