Hemant soren lease case : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ी बहुचर्चित शेल कंपनी, माइनिंग लीज और पूजा सिंघल से जुड़े मनरेगा मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में बेंच नहीं बैठने से टल गई। बता दें कि आज यानी 5 जुलाई को ये सूनवाई होने वाली थी। हाईकोर्ट की तरफ से दोनों पार्टियों को बेंच नहीं बैठने की नोटिस दे दिया गया है।
बता दें कि शेल कंपनी व माइनिंग मामले की मैरिट पर अब सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत में प्रार्थी की ओर से पक्ष रखा गया था। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले शपथ पत्र दाखिल किया गया है। जिसमे प्रार्थी शिवशंकर के आरोपों को गलत बताते हुए अपनी उपलब्धियां गिनायीं गयी है।
इसे भी पढें: Jharkhand की कोरोना ने फिर बढ़ाई चिता, 355 सक्रिय मामलों के साथ 141 दिनों बाद हुई पहली मौत
Hemant soren lease case