Hemant Soren ED: कथित भूमि घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पांच दिनों की रिमांड का आखिरी दिन है. हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में ED आज पेश करेगी. कोर्ट आज तय करेगा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में भेजा जाए या उनकी रिमांड अवधि बढ़ा दी जाए. भूमि घोटाला मामले में ही झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई भी होनी है.
मालूम हो कि हेमंत सोरेन के रिमांड के दौरान ED ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू, साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव, पेशे से आर्किटिक्ट विनोद सिंह, हेमंत सोरेन के पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू व पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताम से भी पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि ED ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 8.50 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के तहत मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है.
इसे भी पढें: झारखंड HC के अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली
Hemant soren ED