झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है. सत्र का आज अंतिम दिन है. सत्र के आखिरी दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई जहां सीएम हेमंत ने कहा की मैं चाहूंगा कि विपक्ष के साथी परस्पर सहयोग करें. रांची का चंहुमुखी विकास होगा, 2019 में बनी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही विकास की नींव रखी जा चुकी है. अब बिल्डिंग खड़ा करना है, जब तक गांव स्वावलंबी नहीं बनेंगे तब तक राज्य का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है, यह सिर्फ अभिभाषण नहीं बल्कि सरकार का श्वेतपत्र है. इससे स्पष्ट है कि सरकार क्या करना चाहती है, राज्यपाल का इस बार का अभिभाषण पूर्व में पढ़े गये अभिभाषणों से छोटा और सबसे दूरदर्शी है.
इसे भी पढें: टुंडी विधायक मथुरा महतो को बनाया गया JMM का मुख्य सचेतक