कठपुतली बन बैठी चुनाव आयोग से जनता हिसाब लेगी, भाजपा ने मेरे प्रस्तावक को ही चुरा लिया,ऐसे लोगों से रहे सावधान: हेमंत सोरेन

चाईबासा : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुदूर गुदड़ी प्रखंड में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग की निष्ठा पर सवाल खड़े किये। उन्होंने चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा आज जिस तरह से चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बनकर नाच रहा है उसका हिसाब जनता को देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा खूब मनमानी चल रही है पदाधिकारियों को मनमर्जी हटाया जा रहा है। कहा चुनाव आयोग हो चाहे सरकार या ईडी, सीबीआई किसी को भी अपने अधिकारों का दुरुपयोग नहीं कर सकता। उन्होंने जगत माझी को मनोहरपुर से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा भाजपा के लोग जहां चुनाव भी नहीं लड़ता वहां पैसा के बल पर सरकार बना लेता है। उन्होंने कहा इस बार इतना विधायक बनाना है कि इन लोगों का पैसा खत्म हो जाए, लेकिन विधायक कम नहीं होना चाहिए। संबोधन के दौरान हेमंत सोरेन ने लोगों से पूछा आपका बिजली बिल माफ हुआ की नहीं। कहा डबल इंजन की सरकार में केवल बिल आता था लेकिन हमारी सरकार में बिजली आएगा बिल नहीं। जोहर से अपने संबोधन की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को इतना मजबूत बना देंगे कि किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए वोट करें : जोबा माझी

सभा को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने भी संबोधित किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा विरोधियों की निगाह हमारे जल, जंगल और जमीन पर है, इसलिए इसकी रक्षा के लिए झामुमो के पक्ष में मतदान करें। सांसद ने कहा मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से उनका गहरा लगाव है। यहां का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीणों से किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आने की अपील की। कहा जगत माझी को विजयी बनाकर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें।

कई लोगों ने थामा झामुमो का दामन
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में गुदड़ी में भाजपा नेता भातुराम सांडिल समेत दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा। मुख्यमंत्री ने झामुमो में शामिल होने वाले लोगों को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।

सभा में ये रहे उपस्थित
प्रत्याशी जगत माझी, अकबर खान, सुभाष नाग, अशोक वर्मा, सोनाराम देवगम, गणेश बोदरा, प्रिंस खान, दिनेश गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट